India is currently facing a terrible wave of corona virus. In such a situation, the Supreme Court took suo motu cognizance in this case. The National Plan, which the Supreme Court had asked the Central Government, was heard on Tuesday. The government filed its plan, during the hearing, the court questioned what the Center is doing at different prices of the vaccine, what if the situation is not presently a National Emergency. The Supreme Court said that this court cannot remain a mute spectator at the time of national crisis. Shanti Mukund Hospital in Delhi told the court that the amount of oxygen provided to them had been reduced. Now they do not have oxygen. The High Court has now asked the Delhi government to take strong action against those who black-marketed the oxygen cylinder. And big news of the day.
भारत इस वक्त कोरोना वायरस की भयानक लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जो नेशनल प्लान मांगा था, उसपर मंगलवार को सुनवाई हुई. सरकार ने अपना प्लान दाखिल किया, सुनवाई के दौरान अदालत ने सवाल कि वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर केंद्र क्या कर रहा है, अगर अभी की स्थिति नेशनल इमरजेंसी नहीं है तो क्या है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय ये अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल ने अदालत को बताया कि उन्हें जितनी ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी, उसकी मात्रा को कम कर दिया गया है. अब उनके पास ऑक्सीजन नहीं है. हाईकोर्ट ने अब दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने को कहा है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi